Friday, April 11, 2014

एक जाट ताऊ हस्पताल में आखिरी साँसे गिन रहा था …उसक

एक जाट ताऊ हस्पताल में आखिरी साँसे गिन रहा था …उसका परिवार व एक नर्स उसके बिस्तरके पास खड़े थे।
ताऊ अपने बड़े बेटे से बोला – "बेटा, तुम मेरे TDI City वाले 15 बंगले ले लो …"बेटी से कहा – "तू सोनीपत सेक्टर 14 के बंगले ले ले …"छोटे बेटे से कहा – "तू सबसे छोटा है और मुझे
सबसे ज्यादा प्यारा भी…तुझे मैं रोहिणी सेक्टर 24 पॉकेट 13 की 20 दुकाने देता हूँ."
आखिर में ताऊ पत्नी से बोला – "मेरेबाद तुम्हें पैसों के लिए किसी का मुंह न ताकना पड़े इसलिए
मेरे यूनिटी वाले 12 फ़्लैट तुम अपने पास रख लो …"पास में खड़ी नर्स, जो यह सब सुन रही थी, बहुत प्रभावित हुई.उसने ताऊ की पत्नी से कहा – "आप बहुत भाग्यशाली हैं कि आपको इतने अमीर पति मिले जो इतनी सारी जायदाद देकर जा रहे हैं … !"..पत्नी – "कौन अमीर ? … कैसी जायदाद ?…...अरे ये दुधिया हैे हम सबको जिम्मेदारियां बाँट रहे हैं…सुबह-सुबह दूध पहुंचाने की…!!" 😜😜😝😝

No comments:

Post a Comment

Funny SMS / Text Messages